Delhi Election 2020: कांग्रेस को झटका, जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर भाजपा में शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के पुत्र समीर द्विवेदी भाजपा में शामिल हो गए। हालांकि जनार्दन ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो यह उनका अपना निजी फैसला है।
जनार्दन का कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेताओं में शुमार होता था, लेकिन पिछले कुछ समय से पार्टी हाईकमान से उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे हैं, खासतौर से नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद उनका महत्व पार्टी में काफी घट गया था। इसे लेकर पार्टी में उनकी खुलकर आलोचना भी हुई थी। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का काफी करीबी माना जाता था।
विज्ञापन