DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ रेप पीड़ित की पहचान उजागर करने का आरोप, FIR दर्ज
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली के थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में स्वाति मालीवाल पर रेप पीड़ित लड़की की पहचान उजागर करने का आरोप लगाया गया है।
बता दें कि बुराड़ी इलाके में एक चार साल की बच्ची से रेप का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुराड़ी थाने के एसएचओ को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि इस चिट्ठी में मालीवाल ने बच्ची का नाम भी लिखा था और यह भी आरोप है कि बाद में मालीवाल ने खुद इस चिट्ठी को व्हाट्सऐप पर अपलोड कर मीडिया को भेज दिया था।
इस मामले को लेकर इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 228ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और यह धारा गैर जमानती है।




