CAA पढ़कर बताएं राहुल बाबा, कहां लिखा है नागरिकता छीनने का प्रावधान: अमित शाह
देश के विभाजन के बाद 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ जिसमें अल्पसंख्यकों की रक्षा करने को लेकर बातचीत हुई। पाकिस्तान, बांग्लादेश में धर्म के आधार पर प्रताड़ना हुई। पीएम मोदी ने शरणार्थियों को सीएए दिया। कांग्रेस एंड कंपनी सीएए पर अफवाह फैला रही है। राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि पूरा एक्ट पढ़कर बता दें कि कहां लिखा है नागरिकता छीनने का प्रावधान।
अमित शाह ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में हिमाचल में 85000 करोड़ के एमओयू साइन हुए। दो महीने के भीतर 13 हजार करोड़ आज जमीन पर उतर गए हैं। जिसका आज ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह रखा गया है।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा काम करने सत्ता में आती है। जयराम ठाकुर की उपलब्ध्यिां गिनाते हुए कहा कि हिमाचल में एक भी घर अब बिना गैस चूल्हे का नहीं है। समस्त हिमाचल में गैस का चूल्हा पहुंचाने का काम आज समाप्त हुआ है। प्रदेश में हिमकेयर योजना देकर लोगों का कल्याण किया।
ओआरओपी के तहतह 35 हजार करोड़ सेना के रिटायर्ड जवानों का अब तक दिया। मौनी बाबा नहीं अब 56 इंच सीने वाले पीएम मोदी हैं। उड़ी, पुलवामा का दस दिन के अंदर सजिकल स्ट्राइक से जवाब दिया।