395429-384956-sultanसलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर तो करार हो ही चुकी है। खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ सलमान खान ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। कोई शक नहीं कि सलमान इस सफलता से बहुत खुश होंगे। लेकिन बता दें, फिल्म के लिए आज का दिन काफी खास है। Sultan (U/A): झट से बुक करें अपनी टिकट! जी हां, आखिरकार सुल्तान ने 300 करोड़ कल्ब में एंट्री पा ली है। कोई शक नहीं कि यह सलमान खान, अनुष्का शर्मा और अली अब्बास जफर के लिए बहुत बड़ी बात है। सुल्तान ने अपने पांचवें हफ्ते में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। First LOOK: सलमान खान की ‘दबंग 3’.. ये चोरी- छिपे क्या हो रहा है! इसके साथ ही सलमान खान बॉलीवुड के एकमात्र एक्टर बन गए हैं, जिनकी दो फिल्मों ने लगातार 300 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले सिर्फ आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ और सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ इस कल्ब में शामिल हैं। लेकिन इतना ही नहीं, बल्कि सुल्तान ने कई धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़े हैं।