Box Office : कैसा रहा ‘सुल्तान’ का 22 वां दिन
हिंदी फिल्मों के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो सलमान खान की ‘सुल्तान’ तीसरे नंबर पर आ गई है। पहले पर पीके और दूसरे पर बजरंगी भाईजान है। लगभग 560 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड ग्रॉस) अब तक फिल्म ने एकत्रित किए हैं। भारत में कलेक्शन के मामले में भी यह तीसरे नंबर पर है और पहले दो नंबर पर वही दो फिल्में हैं।
ये बात तय है कि सुल्तान इन फिल्मों से आगे नहीं निकल पाएगी। तीसरे नंबर पर ही संतोष करना होगा। सलमान अपनी ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से आगे निकल नहीं पाए, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि सुल्तान बिजनेस के लिहाज से कमजोर है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।
ये बात तय है कि सुल्तान इन फिल्मों से आगे नहीं निकल पाएगी। तीसरे नंबर पर ही संतोष करना होगा। सलमान अपनी ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से आगे निकल नहीं पाए, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि सुल्तान बिजनेस के लिहाज से कमजोर है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।

फिल्म ने 22वें दिन लगभग 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 22 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 292.70 करोड़ रुपये हो गया है।
2016 की यह सबसे बड़ी हिट फिल्म हो गई है। इसको चुनौती देने वाली फिल्म ‘दंगल’ है जो इस वर्ष के अंत में रिलीज होगी।




