BJP Manifesto 2019: किसानों-व्यापारियों को मिलेगी पेंशन
बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी कर रही है। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले पांच साल का लेखा जोखा भी जनता के सामने रखा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘जब भी भारत का इतिहास लिखा जाएगा, 2014 से 2019 के पांच साल स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे।
नई दिल्ली
बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी कर रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे मन में साफ है वन मिशन, वन डायरेक्शन। सरकार की सबसे बड़ी कसौटी यह नहीं कि क्या दिया, बल्कि कसौटी यह होती है कि अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं? हम आजादी के 75 साल में 75 लक्ष्य लेकर चले हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले पांच साल का लेखा जोखा भी जनता के सामने रखा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘जब भी भारत का इतिहास लिखा जाएगा, 2014 से 2019 के पांच साल स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। हमारी सरकार को बुनियादी जरूरतों को जनता तक पहुंचाने में सफलता मिली है। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम मोदी सरकार ने किया है।’
शाह ने कहा, ‘देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम मोदी सरकार ने किया है। 2004 से 2014 तक भारत का गौरव हमेशा नीचे गया। बीजेनी ने देश को एक निर्णायक सरकार दी है। भारत एक महाशक्ति के तौर पर उभरकर सामने आया है। मुझे उम्मीद है कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल फिर से आगे बढ़ेंगे और सरकार बनाएंगे।’
गृहमंत्री और पार्टी की संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के मन की बात इस संकल्प पत्र में रखी गई है। जहां जरूरी हुआ है वहां स्ट्रक्चरल बदलाव करने में भी हमने कोई संकोच नहीं किया है। हमारी सरकार ने जनता की हिस्सेदारी को संकल्प पत्र का अहम हिस्सा माना है, साथ ही जन भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। हमने करीब 6 करोड़ लोगों से इस अपने संकल्प पत्र को लेकर बात की है।