AAP नेता अरविंद केजरीवाल आज जा रहे हैं वाराणसी
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी में हिंसा की आशंका जताई है. केजरीवाल आज वाराणसी के लिए रवाना होने वाले हैं. मंगलवार को वहां उनकी रैली है. लेकिन, वाराणसी रवाना होने से पहले ट्वीट कर केजरीवाल ने कहा कि वाराणसी में हिंसा हो सकती है. उन्होंने ट्वीट में बीजेपी पर उंगली भी उठाई है.
केजरीवाल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने वाराणसी की जनता से राय लेने के बाद मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर आखिरी फैसला लेने की बात की है.
केजरीवाल सोमवार की शाम ट्रेन के जरिये वाराणसी जाएंगे. लेकिन, इससे पहले उनके एक ट्वीट ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. दरअसल, केजरीवाल के ट्वीट में एक लेख का जिक्र है जिसमें उन्होंने बीजेपी पर इशारा करते हुए कहा कि वाराणसी में हिंसा हो सकती है. केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘क्या बीजेपी कोई योजना बना रही है? हर कोई शक कर रहा है कि वाराणसी में केजरीवाल हिंसा करा सकते हैं.’




