नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है। आप ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के इस्तेमाल से सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर मामले को कमजोर बनाने का आरोप लगाया है। बता दें कि इस मामले के आरोपियों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हैं।  आप नेता आशीष खेतान और योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीबीआई पर यू-टर्न लेने और शाह को बचने का मौका देने का आरोप लगाया। पार्टी नेताओं ने कहा कि शाह को बचने का मौका देने के लिए सीबीआई ने मुंबई अदालत में जान-बूझकर कमजोर मामला पेश किया।

यादव ने कहा कि सीबीआई ने अब तक मामले में विशेष लोक अभियोजक (वकील) नहीं नियुक्त किया है जिससे पता चलता है कि जांच एजेंसी मामले को लेकर कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा, पहले जब बीजेपी विपक्ष में थी तो कहती थी कि सीबीआई ‘कांग्रेस ब्यूरो आफ इनवेस्टिगेशन’ है, लेकिन अब वह खुद वही काम कर रही है। आम आदमी पार्टी हर मंच पर इस मुद्दे को उठाएगी ताकि देश की प्रमुख जांच एजेंसी के साथ समझौते करने को रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह और कई पुलिस अधिकारियों सहित 37 अन्य लोगों के खिलाफ दो मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। दोनों मामले कथित फर्जी मुठभेड़ के हैं जिनमें गैंगस्टर शेख, उसकी पत्नी और एक अन्य शख्स की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि साल 2010 में अमित शाह इस मामले में गिरफ्तार भी किए गए थे और तीन महीने बाद उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी उसी तरह सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है जिस तरह कांग्रेस ने किया।