सामान्य वर्ग में 6वां स्थान पाने वाली किसान की बेटी कलावती ब्यारे डिप्टी कलेक्टर बनेगी
देवरीकलां। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2012 की प्रवीण्य सूची में महिला वर्ग में प्रथम स्थान एवं सामान्य वर्ग में 6वां स्थान पाने वाली किसान की बेटी कलावती ब्यारे डिप्टी कलेक्टर बनेगी। कलावती के पिता शारदा ब्यारे देवरी तहसील के खकरिया गांव के किसान हैं। वर्तमान में कलावती ब्यारे पन्ना जिले में डीएसपी के पद पर कार्यरत है। देवरी का नाम रोशन करने वाली कलावती ब्यारे ने खकरिया में अपने मामा जगदीश नरवरिया के यहां रहकर शिक्षा- दीक्षा ग्रहण की। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद महाराजपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से हायर सेकंडरी एवं देवरी के शासकीय नेहरू महाविद्यालय से स्नातक शिक्षा ग्रहण की थी।
एमपी पीएससी में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पाने पर कलावती ब्यारे का कहना है कि मेरा लक्ष्य एमपी पीएससी में टॉप करने का था। मेरा यह लक्ष्य पूरा हो गया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने मामा जगदीश नरवरिया को दिया। कलावती के इस सफलता पर खकरिया में खुशी का माहौल है। गांववालों मिठाइयां बांटकर एवं आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया।