सियासी अड़चनें कम हों, तो वृद्धि दर के लक्ष्य को पार कर सकती है सरकार : जेटली
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज भरोसा जताया कि यदि राजनीतिक अड़चनें कम होती हैं और सरकार को जीएसटी और दिवाला कानून जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को आगे बढ़ाने दिया जाता है, तो अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7-7.75 प्रतिशत के लक्ष्य को पार कर सकती है।
उन्होंने आज यहां उद्योग चैंबरों के साथ बैठक में कहा, ‘बजट में जो कदम उठाए गए हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले वित्त वर्ष में राजनीतिक बाधाएं उतनी नहीं होंगी जैसी इस वित्त वर्ष में रही हैं और हम कई सुधारों को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। यदि ऐसा होता है तो अरविंद सुब्रमण्यम ने आर्थिक समीक्षा में आर्थिक वृद्धि का जो लक्ष्य तय किया है हम उसे लांघ जाएंगे।’ मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7 से 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। कुछ विशेषज्ञों ने इसे ‘कम’ बताया है। वित्त वर्ष 2015-16 में आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। बजट में प्रस्तावित पहल का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा दिवाला विधेयक संसद में लंबित हैं। सरकार इन्हें आगे बढ़ाएगी।