34 साल से पाकिस्तान में रह रहा भारतीय गिरफ्तार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक भारतीय नागरिक को फर्जी पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि रुस्तम साधुआ 1982 से पाकिस्तान में रह रहे हैं और एक पारिवारिक विवाद में उलझे हुए हैं। धोखाधड़ी के जरिये राष्ट्रीय पहचान पत्र हासिल करने के आरोप में उन्हें गुरुवार को संघीय जांच एजेंसी ने पकड़ा। साधुआ, पाकिस्तान के प्रभावशाली अल्पसंयक सांसद अस्फंदयार के साले और जाने माने शराब व्यापारी दिवंगत एमी भंडरा के दामाद हैं।
साधुआ ने विशेष न्यायाधीश मलिक नजीर की अदालत में गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत याचिका दायर की थी। अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि भंडारा के निधन के बाद से उनके बेटे अस्फंदयार और साधुआ से शादी करने वाली बेटी के बीच मतभेद चल रहा। अस्फंदयार कई मौकों पर साधुआ पर अपनी बहन के प्रभाव का इस्तेमाल कर पैतृक संपत्ति हथियाने की कोशिश करने का आरोप लगा चुके हैं।
दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ अदालत में मामले भी दायर कर रखे हैं। सूत्रों ने बताया कि अस्फंदयार अब साधुआ के भारतीय पृष्ठभूमि के होने का लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।