पाकिस्तान में ‘नीरजा’ के रिलीज ना होने से उदास हैं सोनम
एक्ट्रेस सोनम कपूर एक तरफ अपनी फिल्म के रिलीज होने पर उत्साहित हैं तो दूसरी तरफ अपनी फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज ना होने के मसले को लेकर उदास भी हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई। मगर पाकिस्तान में इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं मिल पाई।
फिल्म में सोनम कपूर ने फ्लाइट अटैंडेंट का किरदार निभाया है। सोनम ने टि्वटर पर अपनी नाखुशी जाहिर की। सोनम ने लिखा ‘बहुत ज्यादा दुखी हूं कि ‘नीरजा’ को पाकिस्तान में रिलीज होने नहीं दिया जा रहा है। ‘नीरजा’ को उन्हीं ने सम्मानित किया था। मैं उम्मीद करती हूं कि एक बार फिर वो लोग ‘नीरजा’ को सेल्यूट करेंगे।’
सोनम ने कहा ‘नीरजा ने पाकिस्तानियों की जिंदगी भी बचाई थी। मैं दावा कर सकती हूं कि फिल्म में पाकिस्तान को बुरा नहीं दिखाया गया है। मैं उम्मीद करती हूं कि ‘नीरजा’ दुनियाभर में रिलीज होगी। लोग समझ पाएंगे कि यह फिल्म कितनी वास्तविक है। इसके बाद शायद इसे पाकिस्तान में भी रिलीज किया जाए।’
नीरजा भनोट एक फ्लाइट अटैंडेंट थीं जिन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे दी थी।