मॉस्को। रूस के शहर यारोसलवल में सोमवार की देर रात एक पांच मंजिला बिल्डिंग में भयानक विस्फोट होने की वजह से पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि गैस की वजह से इतना बड़ा धमाका हुआ है।

जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त बिल्डिंग में करीब 40 लोग थे जिनमें से 4 लोगों को अबतक सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। वहीं करीब 20 लोगों के अब भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।

रूस के आपातकालीन मामलों के मंत्री के अनुसार, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपातकालीन मंत्री के अनुसार, धमाके की वजह से आसपास की दस और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है और प्रभावित लोगों को बाहर निकालने के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित स्थानों तक भी पहुंचाया जा रहा है।

बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक घायलों को मेडिकल सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। इस घटना में घायल लोगों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

रूस के आपातकालीन मंत्री घटनास्थल पर दो हेलिकॉप्टरों में राहत और बचाव का सामान भरकर भेजने की तैयारी कर रहे हैं।