जेयू का पेपर लीक,परीक्षा निरस्त, दोबारा होगी परीक्षा
ग्वालियर। जेयू का बीएससी पांचवे सेमेस्टर का केमिस्ट्री का पेपर आउट हुआ। शिवपुरी जिले के किसी सेंटर से लीक किया। एग्जाम से पहले मार्केट में जो पेपर आया,उसका मूल पेपर से हूबहू मिलान होने पर जेयू ने तुरंत परीक्षा निरस्त की। यह परीक्षा केमिस्ट्री विषय की थी।
इसका पेपर सुबह की पाली में था। पेपर रात को ही लीक हो गया था इसलिए पेपर निरस्त कर दिया गया। कुछ सेंटर्स पर परीक्षा कराई जा चुकी थी लेकिन अब सभी को दोबारा इस विषय की परीक्षा देना होगी।