सीहोर (ब्यूरो)। चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के चौकीदार ने मंगलवार को भरण पोषण लेने आई अपनी पत्नी की बेरहमी से सिर पर फावड़ा मार कर हत्या कर दी। चौकीदार प्रशिक्षण केंद्र में बने रूम में रहता था। हत्या के समय चौकीदार शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चाणक्यपुरी स्थित पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के चौकीदार ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस को वहां चौकीदार पूरण यादव की पत्नी मधू यादव का शव संदिग्ध हालत में मिला। पास ही पूरण यादव भी शराब के नशे में धुत मौके पर मौजूद था। पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूली। पूछताछ के दौरान पूरण ने बताया कि उसकी पत्नी और उसके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। उनके तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा था।

मधु अपने माता-पिता के साथ इंदौर में रहती थी और उसके साथ दो बच्चे भी रहते थे। कोर्ट के आदेशानुसार पूरण यादव अपने वेतन से हर माह सात हजार रुपए पत्नी को भरण-पोषण के देता था। वह हर माह रुपए लेने सीहोर आती थी। इस बार भी रुपए लेने के लिए दो माह बाद सीहोर आई थी। इसी दौरान दोनों का विवाद हो गया। आरोपी पूरण ने बताया कि उसकी पत्नी मधु करीब 10 बजे सीहोर आई थी। दोपहर करीब 2 बजे उनके बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद रुपए को लेकर शुरू हुआ था।

पूरण ने बताया कि उसको पीछले तीन माह से वेतन नहीं मिला था। इस कारण वह रुपए नहीं दे पाया। जब यह बात उसने मधु को बताई तो उसने पूरण की बात पर विश्वास नहीं किया और विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि पूरण ने गुस्से में फावड़े से मधू के सिर पर वार कर दिया।

इससे की उसकी मौत हो गई। कोतवाली टीआई अजय कुमार नायर ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मधु यादव का शव बरामद किया है। पूछताछ करने पर मधु के पति पूरण यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। शव को पीएम के लिए भेज दिया। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।