सास संभालती है बच्चे, ताकि बहू खेल सके हॉकी
लखनऊ। सास-बहू की आपसी नोंकझोंक के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। मगर, मेरठ की रहने वाली एक सास ऐसी भी है, जो अपने पोते की देखभाल कर रही है, ताकि उसकी बहू अपने सपने को पूरा कर सके। वह हॉकी की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती है।
तरुणा ने शादी के एक साल बाद चार साल पहले बेटे को जन्म दिया था। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से पढ़ने वाली 24 वर्षीय छात्रा तरुणा शादी और बच्चों के बाद अपने सपनों को भुलाने को तैयार थीं। मगर, उसकी सास ने हौंसला बंधाया और पोते की देखभाल का जिम्मा उठाया।
तरुणा फिलहाल सीसीएस यूनिवर्सिटी की तरफ से लखनऊ विश्वविद्यालय में उत्तर क्षेत्र महिला हॉकी टूर्नामेंट में भाग ले रही है। उनके पति सऊदी अरब में रहते हैं। वह बताती हैं कि शादी से पहले पांच साल तक उन्होंने हॉकी खेली। मगर, शादी और बच्चे के होने के बाद मैदान से उनका नाता टूट गया।
ऐसे में सास ने आगे बढ़कर पोते की जिम्मेदारी खुद उठाने पर सहमति जताई। वह खुद निरक्षर हैं, लेकिन साक्षरता का महत्व समझती हैं, साथ ही मेरे जुनून को भी उन्होंने महसूस किया। वह मुझे दोनों क्षेत्रों में कामयाब होते देखना चाहती हैं।