ओत्तावा। कनाडा के एक स्कूल में फायरिंग की सूचना है। गोलीबार में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य घायल हैं। इस स्कूल में नौ सौ छात्र पढ़ते हैं। गोलीबारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, वारदात सस्केटचेवन प्रांत के एक स्कूल की है। संदिग्ध को स्कूल के बाहर से हिरासत में ले लिया गया है।

बीबीसी के मुताबिक, कनाडा पुलिस गोलीबारी की एक दूसरी घटना की भी जांच कर रही है। यह घटना दूरदराज के इलाके में हुई है। दोनों घटनाओं के तार भी जोड़े जा रहे हैं।

स्विटरजरलैंड के दावोस में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्कूल में गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि सस्केटचेवन प्रांत के ला लोश कम्युनिटी स्कूल में जो कुछ हुआ वह हर माता-पिता के लिए किसी दुस्वप्न की तरह है।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वहां लोगों के चीखने और आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी