[बॉलीवुड समाचार] नरेन्द्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं जिनकी कहानी काफी ज़्यादा फिल्मी है। एक चायवाले से देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर आसान तो नहीं रहा होगा। और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कहानी में है हर फिल्मी मसाला। लेकिन इस बार है कहानी में ट्विस्ट…क्योंकि पूरा बॉलीवुड ही नरेन्द्र मोदी की कहानी को परदे पर उतारने में लग गया है। वो भी तब जब एक गुजराती बायोपिक को मंज़ूरी नरेन्द्र मोदी दे चुके हैं। [सरबजीत बायोपिक के लिए ऐश का लुक LEAK] इसके अलावा सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का निर्माण कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले प्रकाश झा का कहना है कि नरेन्द्र मोदी पर जरूर फिल्म बनाई जा सकती है। उनकी पूरी कहानी एक फिल्म के लायक बेहतरीन सब्जेक्ट है। [बाजीराव मस्तानी और काशीबाई की असली कहानी] उनकी सक्सेस स्टोरी देखिये वे कहां से कहां जा पहुंचे। इस समय समूची दुनिया उनकी सक्सेस से प्रभावित है। तो फिलहाल बॉलीवुड में तीन नरेन्द्र मोदी बायोपिक प्लान हो रही हैं और कई ऐसी सीनियर एक्टर हैं जिन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट माना जा रहा है |