[बॉलीवुड न्यूज] सनी देओल की फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ने की खबर आ रही है। जी हां, फिल्म 15 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 5 फरवरी कर दी गई है। इस फिल्म के साथ सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार डॉयलोग्स और एक्शन सीन्स के साथ कमबैक को तैयार हैं। फिल्म में कई न्यूकमर्स भी दिखेंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और लोगों को काफी पसंद भी रहा है। लेकिन फिर ऐसी क्या बात हो गई कि ऐन मौके पर फिल्म भी रिलीज टाल दी गई ? Must Read: सलमान खान.. ऋतिक और दीपिका पादुकोण.. कैसी रहेगी जोड़ी! दरअसल, फिल्म की शूटिंग देर से खत्म हुई और अब फिल्म पर VFX का काम रह गया है। लिहाजा, VFX पर जोर शोर से काम चल रहा है, लेकिन फिल्म 15 जनवरी को रिलीज होने में फेल हो गई। जिसके बाद सनी देओल ने 5 फरवरी का दिन चुना है। वैसे घायल वन्स अगेन पहली फिल्म नहीं है, जो टलते टलते साल 2016 तक पहुंच गई है। बल्कि इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो एक दो साल से फंसी हुईं हैं।