अमेठी (उत्तर प्रदेश). कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी बुधवार से दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं। लेकिन दौरे के पहले ही दिन राहुल के प्रोग्राम में मारपीट हो गई। उनके सामने ही एक सपोर्टर ने दूसरे पर ईंट से हमला कर दिया।
क्यों हुआ हंगामा?
-राहुल वर्करों से मुलाकात के बाद ग्राम प्रधानों से मिलने अमेठी के सलोन गांव के आरएस इंटर कॉलेज पहुंचे थे।
-जिस जगह पर प्रोग्राम हो रहा था, वहां से कुछ दूरी पर वर्कर भिड़ गए।
-एक सपोर्टर ने दूसरे के मुंह पर ईंट दे मारी। उसके मुंह से खून निकलने लगा।
-इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। कांग्रेसी नेताओं ने बीच-बचाव किया।
-बताया जा रहा है कि दोनों समर्थकों की गाड़ियां राहुल के काफिले में शामिल थीं।
-उसी दौरान दोनों की गाड़ियां आपस में भिड़ गई थीं। इसी बात को लेकर हंगामा हुआ।