पेरिस। जलवायु परिवर्तन से जुड़े सम्‍मेलन में भाग लेने पेरिस गए पीएम मोदी ने पाक पीएम से मुलाकात की है। विदेश्‍ा मंत्रालय ने पीएम मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात की एक तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

मुलाकात के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं है कि दोनों पीएम के बीच इस मुलाकात में किसी मुद्दे पर बात हुई या नहीं।इससे पहले पीएम मोदी पेरिस क्‍लाइमेट कॉन्‍फ्रेंस में सीओपी21 में पहुंचे जहां उनका स्‍वागत फ्रांस के राष्‍ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद ने उनका स्‍वागत किया। पीएम यहां पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात करेंगे।