धमाके के साथ महिला आतंकी व फ्रांस के ‘हीरो’ के उड़े परखच्चे
पेरिस। पेरिस के उपनगर सां डेनि में बुधवार को एक अपार्टमेंट में हुई मुठभेड़ में अपना ‘हीरो’ गंवाना पड़ा। हुआ यूं कि अपार्टमेंट में आतंकियों के फ्लैट में जब कार्रवाई की गई तो सबसे पहले स्निफर डॉग ‘डीजल’ को भेजा गया। उसे देखते ही महिला आतंकी, जिसे पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देल हामिद अबाउद की पत्नी माना जा रहा है, एके-47 लेकर गोलियां बरसाने लगी।
चंद क्षणों के बाद ही उसने कमर पर बंधे विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया। धमाके के साथ महिला आतंकी व ‘डीजल’ के भी परखच्चे उड़ गए। डीजल की शहादत पर फ्रांस पुलिस के एक अफसर ने कहा, ‘डीजल की मौत, हमारे साथी को खोने जैसी है।’
बेल्जियन शिफर्ड था डीजल
आतंकी हमले में मारा गया डीजल सात साल का था। वह बेल्जियन शिफर्ड नस्ल का था। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उसे कई पुलिस पदक भी मिल चुके थे। उसकी मौत से फ्रांस के लोग दुःखी हैं।