अपने बच्चों को IS की जद में जाने से बचाएं मुस्लिम: ओबामा
अंताल्या। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकी हमले केबाद मुस्लिम समुदाय से कहा है कि वे अपने बच्चों को कट्टरपंथ की जद में आने से बचाएं। तुर्की के अंताल्या में जी20 शिखर सम्मेलन में बोलते हुए ओबामा ने कहाकि मुस्लिमों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बच्चे इस्लामिक स्टेट के शिकार न बने। मुस्लिम समुदाय की ओर से कट्टरता का जितना विरोध होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है।
उन्होंने आईएस के खिलाफ जंग को सीरिया और इराक से बाहर ले जाने की बात कहते हुए कहाकि, इस आतंकी संगठन का दुनिया में कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं रहने दिया जाएगा।आईएस को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आईएस के खिलाफ 65 देशों को गोलबंद किया गया है। पेरिस हमला हमें याद दिलाता है कि आइएस को सीरिया या इराक में हराना काफी नहीं है। दुनिया भर में आईएस को सुरक्षित ठिकानों को तबाह करना होगा।
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहाकि, सीरिया में आईएस के खिलाफ हमले तेज किए जाएंगे। आतंकवाद से लडऩे के लिए फ्रांस के संविधान में बदलाव किए जाएंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पेरिस हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ एक रहने को कहा। जी20 देशों के नेताओं ने कहाकि आईएस के विदेशी लड़ाकों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सीमा नियंत्रण और हवाई सुरक्षा को कड़ा किया जाए।