111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रॉस टेलर ने रचा इतिहास
पर्थ। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। टेलर ने किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा ऑस्ट्रेलियाई धरती टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर का इंग्लैंड के रेगिनाल्ड फॉस्टर का 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।टेलर ने पर्थ में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में 288वां रन बनाते ही यह एक सदी से भी पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने नाथन लियोन द्वारा न्यूजीलैंड की पारी के 152वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेते हुए जैसे ही अपना 288वां रन बनाया, यह कीर्तिमान उनके नाम दर्ज हो गया। टेलर 290 रन बनाकर आउट हुए।इससे पहले यह कीर्तिमान इंग्लैंड के रेगिनाल्ड फॉस्टर के नाम था, जिन्होंने सिडनी में 11 दिसंबर 1903 से हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट मैच में बनाया गया तीसरा बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, जब उन्होंने सिडनी में जनवरी 1993 में 277 रन बनाए थे।
वैसे टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के लेन हटन के नाम दर्ज है। उन्होंने ओवल में अगस्त1938 में 364 रन बनाए थे। इस सूची में इसके बाद अब रॉस टेलर (290) दूसरे क्रम पर आते हैं। रेगिनाल्ड फॉस्टर (287 – सिडनी 1903) तीसरे और भारत के वीवीएस लक्ष्मण (281 – कोलकाता 2001) चौथे तथा ब्रायन लारा (277 – सिडनी 1993) पांचवें क्रम पर आते हैं।