रतलाम में शक्ति प्रदर्शन करेंगे पंचायत प्रतिनिधि
भोपाल । राज्य सरकार और बीजेपी की वादाखिलाफी से नाराज पंचायत प्रतिनिधि उपचुनाव में शक्ति प्रदर्शन के लिए 14 नवंबर को रतलाम में जुटेंगे। यहां त्रिस्तरीय पंचायतराज संगठन की कोर कमेटी उपचुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार करेगी। वैसे संगठन तय कर चुका है कि पंचायत प्रतिनिधियों पर कराए गए लाठीचार्ज का जवाब उपचुनाव में दिया जाएगा।
इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि गांव-गांव में लाठीचार्ज की फोटो दिखाकर नुक्कड़ सभाएं करेंगे। दिसंबर के अंतिम या फिर जनवरी के प्रथम सप्ताह में दिल्ली के जंतर-मंतर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी होगा।
कोर कमेटी के संयोजक डीपी धाकड़ ने बताया कि कोर कमेटी इस बात पर सहमत है कि सरकार को पंचायत प्रतिनिधियों की ताकत दिखाने के लिए उपचुनाव बेहतर अवसर है। उपचुनाव में बीजेपी हराओ नारे के साथ पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के सभी सदस्य सरकार के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे।
इस संबंध में रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठक रखी गई है। इसमें उपचुनाव के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रस्तावित प्रदर्शन की रणनीति भी बनाई जाएगी। कोर कमेटी जंतर-मंतर में प्रदर्शन के लिए स्थानीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे चुकी है।
रीवा जिला पंचायत के अध्यक्ष अभय मिश्रा भी शुक्रवार को रमलाम पहुंच जाएंगे। एक सवाल के जवाब में धाकड़ ने बताया कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को परेशान करने के लिए बर्खास्तगी संबंधी धारा 40 के प्रकरण बनवा रही है।