JDU ने जारी किया मोदी-आसाराम का वीडियो, बताया-बापू भक्त
पटना। जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए आसाराम के साथ का उनका एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो नीतीश कुमार पर तांत्रिक से मिलने के बाद पीएम की ओर से किए जा रहे हमलों के जवाब में जारी किया गया है। इसमें जेडीयू ने मोदी को बापू का भक्त बताया है। इस वीडियो में मोदी आसाराम को माला पहनाते और अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपनी पिछली कई रैलियों में नीतीश कुमार पर तांत्रिक से मिलने पर निशाना साधा था। उन्होंने रविवार को भी रैली के दौरान कहाकि नीतीश जनतंत्र के खिलाफ जंतर मंतर कर रहे हैं। उनके जंतर मंतर पर जनतंत्र भारी पड़ेगा। उन्होंने लालू यादव और नीतीश पर एक साथ हमला बोलते हुए कहाकि, जंगलराज को जंतर मंतर के रूप में जुड़वा भाई मिल गया है।
वहीं तांत्रिक वाले वीडियो के बारे में नीतीश कुमार ने कहा था कि यह सालभर पुराना वीडियो है। इसे बेवजह उछाला जा रहा है।