नई दिल्ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में राजपथ पर रन फॉ यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, सरदार साहब ने देश को एकता का मंत्र दिया।

मोदी ने देश की जनता से पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने और लौह पुरुष बनने की अपील की है। उन्‍होंने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वह देश के विकास में भागीदार बनें। हम सभी का यह पहला कर्तव्‍य है कि हम श्रेष्‍ठ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी साबित करें और इसके लिए कार्य करें।

पीएम ने कहा कि सद्भावना, शांति और एकता से ही देश आगे बढ़ सकता है। उन्‍होंने देशवासियों से कहा कि हमें एक ऐसा भारत बनाना है जहां हर राज्‍य दूसरे के लिए भी जश्‍न मनाए।

राजपथ से दिए अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि सरदार पटेल अपने काम की ही बदौलत लाैह पुरुष बने थे। उन्‍होंने ही देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया और जो आज हम भारत देखते हैं वह उन्‍हीं की देन है। उन्‍होंने कहा कि सरदार पटेल ने ही सबसे पहले स्‍वच्‍छ भारत की कल्‍पना करते हुए अहमदाबाद में स्‍वच्‍छ अभियान चलाया था। इसकी तारीफ खुद महात्‍मा गांधी ने भी की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140 वें जन्मदिवस के मौके पर राजपथ पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी भी दिखाई। प्रधानमंत्री ने पिछले साल सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ घोषित किया था। इसके चलते राजधानी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद की गई है। साउथ ब्लॉक, नार्थ ब्लॉक, रेल भवन, सीएसआइआर भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र को भी सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। इसके अलावा नेशनल मीडिया सेंटर, नीति आयोग, आरबीआइ, सरदार पटेल भवन, डीआरडीओ भवन, वायु भवन, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, जवाहर लाल नेहरू भवन और राष्ट्रीय संग्रहालय भी बंद रहेंगे।