सतना। पितृ मोक्ष अमावस्या पर चित्रकूट में मेला आयोजित किया गया है। मेले में शामिल होने के लिये देशभर से लाखों श्रद्घालुओं ने पहुंचकर मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाई। इसके मद्देनजर मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं।

अमावस्या का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है, खासतौर पर पितृपक्ष में पड़ने वाली सोमवती अमावस्या को की गई पूजा अर्चना पितरों की शांति के लिये लाभदायक मानी जाती है। लिहाजा पितृपक्ष के चलते सोमवार को चित्रकूट में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्घालु पहुंचे। ऐसी स्थिति में चित्रकूट में हुए पिछले हादसों से सबक लेते हुए प्रशासन को अधिक संवेदनशील दिख रहा है।