मंदसौर। अनंत चतुर्दशी पर्व पर रविवार रात भर शहर जागता ही रहा। सभी प्रमुख मार्ग झांकियों की झिलमिलाती रोशनी से इस तरह रोशन रहे कि कब सुबह का उजाला फैल गया, पता ही नहीं चला। सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब नयनाभिराम झांकियों के साथ ही अखाड़ों के कलाकारों के करतबों को निहारता रहा। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग इस चल समारोह के साक्षी बने। झांकियों में इस बार भी धार्मिक प्रसंगों का बोलबाला रहा। श्रीकृष्ण पर आधारित झांकियों की सर्वाधिक संख्या रही। 18 झांकियों के साथ 8 अखाड़ों के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।

केंद्रीय गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में रात लगभग 9 बजे जनकूपुरा में चिंताहरण द्विमुखी गणपति मंदिर में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी मनोज शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना के साथ अनंत चतुर्दशी पर्व का जलसा प्रारंभ हुआ। नई आबादी क्षेत्र की झांकियां महाराणा प्रताप तिराहे के यहां से प्रारंभ हुई। नयापुरा और बालागंज की झांकियां गांधी चौराहे पर होकर मुख्य मार्ग पर आई। गणपति चौक, मुखर्जी चौक व नृसिंहपुरा की झांकियां घंटाघर से जलसे में शामिल हुई। झांकियों के आगे चल रहे अखाड़ा कलाकारों ने हैरतअंगेज करब दिखाए। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। झांकियों पर लगे डीजे की धुन पर जगह-जगह लोग नृत्य करते रहे। झांकियों का कारवां महू-नीमच राजमार्ग, बीपीएल चौराहा, जिला चिकित्सालय मार्ग, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, भारतमाता तिराहा, घंटाघर, सदर बाजार, मंडी गेट, पशुपतिनाथ मंदिर मार्ग होते हुए झांकियां शिवना किनारे पहुंची। रास्ते में इस बार बीपीएल चौराहे पर हलवे व पोहे, जिला अस्पताल के बाहर साबूदाने की खिचड़ी, सामाजिक संगठनों ने पोहे, हलवे, शरबत व अन्य स्टॉल भी लगाए।

पहली बार निकाली झांकी

इस वर्ष श्रीराम गणेशोत्सव समिति रामटेकरी द्वारा प्रथम बार चल समारोह में झांकी निकाली गई। समिति ने झांकी में गणेश भक्तों पर फूलों की वर्षा करते हुए दिखाया। इसे लोगों ने काफी पसंद किया।

51 सालों से निरंतर

निकाल रहे झांकियां

शहर में 51 साल पहले अनंत चतुर्दशी पर झांकियों का चल समारोह शुरू हुआ था। रविवार को निकले चल समारोह में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर गणपति चौक एवं राधेश्याम शर्मा एंड पार्टनर की झांकियों को भी निकलते हुए 51 साल हो गए। इस वर्ष भी यह दोनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

चप्पे-चप्पे पर

पुलिस की निगाहें

चल समारोह में जिला व पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहे थी। शहर के प्रमुख चौराहों और मोहल्लों में पुलिस जवान गश्त करते रहे। पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों पर वीडियोग्राफी भी कराई गई। शहरवासियों के साथ ही प्रतापगढ़, सीतामऊ, पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, नारायणगढ़, दलौदा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोगों ने रात भर चल समारोह का आनंद लिया।

प्रशासनिक अधिकारी

लगे निरीक्षण में

कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह व एसपी मनोज शर्मा कंट्रोल रूम से पूरे चल समारोह की जानकारी लेते रहे। वहीं एएसपी अजयप्रतापसिंह, एडीएम जेसी बौरासी, एसडीएम श्रवण भंडारी, एसडीएम सीएसपी चंचल नागर, कोतवाली टीआई एमपीसिंह परिहार, वायडी नगर टीआई किशोर पाटनवाला, नई आबादी टीआई जीएल बिलोनिया सहित लगभग 200 पुलिसकर्मी पूरी व्यवस्था पर नजर रखे रहे।