मुंबई। एक तरफ तो देश में सस्‍ते एवं वहन करने योग्‍य कीमत के घर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। कई निजी बिल्‍डर्स भी दावा करते हैं कि वो ऐसे ही मकानों का निर्माण कर रहे हैं।

लेकिन मुंबई में सच्‍चाई इससे उलट है। यहां के 69 प्रतिशत मकान ऐसे हैं, जो अब तक बिक नहीं सके हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है इनकी कीमत।

दरअसल यहां अब तक न बिकने वाले अधिकांश मकानों की कीमत एक करोड़ रुपए है। एक रियल एस्‍टेट कंसल्‍टेंसी फर्म की सर्वे रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट का दावा है कि मुंबई में वर्तमान में 44,302 अनसोल्‍ड मकान हैं, जिनमें से 30,501 की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा है। इस कीमत पर मकान खरीदना सबके बूते की बात नहीं है और यही वजह है कि इतनी तादाद में मकान बिक नहीं सके हैं।

इन अनसोल्‍ड मकानों में 30 लाख रुपए की कीमत वाले मकान (फ्लैट) तो लगभग उपलब्‍ध ही नहीं हैं। वहीं 31 लाख से 62 लाख के बीच 3.21 प्रतिशत मकान ही उपलब्‍ध हैं।

2015 के शुरुआती तीन महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि निर्माणाधीन 90 प्रोजेक्‍ट्स में मकानों की कीमत एक करोड़ रुपए या फिर उससे ज्‍यादा है।

बिल्‍डर्स का कहना है कि निर्माण और उससे जुड़े कई कार्यों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मसलन, जमीन की कीमतों में उछाल आ रहे है जिसका असर मकान की कीमत पर भी पड़ रहा है।