सुशांत को धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए देखना चाहते हैं रैना
मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी पर बन रही बायोपिक में धोनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों क्रिकेट की प्रेक्टिस को लेकर काफी गंभीर है। इसी सिलसिले में वे धोनी के करीबी कई क्रिकेटरों के जीवंत संपर्क में है, ऐसा ही एक नाम सुरेश रैना का है।
सुशांत और रैना सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लगातार टच में है। सुशांत ने बांग्लादेश ‘ए’ के खिलाफ तीसरे अनाधिकारिक वन-डे में शतक लगाकर मैन ऑफ द मैच बने रैना को बधाई भी दी थी।
इसके जवाब में सुरेश रैना ने उनसे फिल्म की शूटिंग कहां तक पहुंची, इसकी जानकारी ली। सुशांत ने लिखा कि उन्होंने कुछ नए शॉट्स सीखे हैं और वे उन्हें रैना के सामने खेलना चाहते हैं। रैना ने लिखा कि वे सुशांत को धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए देखना चाहते हैं। सुशांत पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे से विकेटकीपिंग सीख रहे हैं।