नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज ही कैबिनेट की बैठक में कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए। सरकार ने मनरेगा में अब साल में 150 दिन काम देने, स्‍मार्ट सिटी के तर्ज पर स्‍मार्ट विलेज के लिए 52 हजार करोड़ आवंटित करने का फैसला किया है।

बैठक के बाद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में सूखे से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत अब मनरेगा में साल में 100 दिनों के बदले 150 दिनों का रोजगार मिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि कैबिनेट ने गांव में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन तह‍त 52 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाने को मंजूरी दी गई है। उन्‍होंने इसे लेकर राज्‍य सरकारों को भी एक्‍शन प्‍लान तैयार करने को कहा गया है।