श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह द्वारा हिदी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के पोस्टर व यू-ट्यूब में जारी ट्रेलर की आपत्तिजनक बातों को हटाने के निर्देश अभिनेता अक्षय कुमार को दिए हैं। जिसे अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया है।

अक्षय कुमार ने मुंबई से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को फोन कर अपनी गलती मानी और कहा कि वह गुरु घर के प्रति समर्पित हैं। फिल्म प्रदर्शन से पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार एवं अन्य सिख विद्वानों को दिखाई जाएगी।