न्यूजीलैंड में धौनी एंड कंपनी को पास करनी होगी यह ‘परीक्षा’
विदेशी दौरे पर भारतीय टीम का हमेशा ही इम्तेहान होता है और घरेलू सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उसको विदेशी धरती पर कमजोर आंका जाता है। टीम 12 जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी जहां उसे 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी और टेस्ट सीरीज इसके बाद 6 फरवरी से खेली जाएगी।
टीम इंडिया को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसको देखते हुए उसे न्यूजीलैंड में सतर्क रहना होगा। भारत को पहले वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन विदेशी धरती में क्रिकेट के इस फॉर्मेट में आंकड़े भारत के साथ नहीं दिखाई देते हैं। टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर 282 वनडे खेले हैं जिसमें से उसे 151 में पराजय का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड में उसकी हालत कुछ ज्यादा ही पतली रही है। यहां पर उसने 29 वनडे खेले जिसमें से 17 में हार मिली। यही नहीं कीवी टीम के कोच ने पिच क्यूरेटर को हरी पिच बनाने का सुझाव दिया है। अगर ऐसा होता है तो भारत की राह और भी मुश्किल होगी।
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज भी खेलनी है जिसमें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व की परीक्षा होगी। विदेशी दौरों में उनका रिकॉर्ड भी काफी खराब रहा है। विदेशी धरती पर खेली गई पिछली 4 टेस्ट सीरीज के आंकड़े भयावह हैं। 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से अब तक टीम इंडिया ने देश के बाहर 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। टीम को 9 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। इन 13 मैचों में से 11 में राहुल द्रविड़ टीम का हिस्सा थे और उन्होंने सबसे ज्यादा 906 रन बनाए, जबकि ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 42 विकेट लिए। वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दौरों के समय खेले गए इन सभी मैचों में विराट कोहली और धौनी टीम में शामिल रहे। कोहली ने इन मैच में 648 रन बनाए और धौनी ने 506 रन बनाए। हालांकि कैप्टन कूल धौनी अब तक टीम इंडिया को 40 ट्रॉफी जिता चुके हैं। इसमें दो वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा वनडे, टेस्ट और टी-20 सीरीज में जीत शामिल है लेकिन न्यूजीलैंड में उन्हें बेहद सतर्क रहना होगा।
वनडे में टीम इंडिया
स्थान, मैच, जीते, हारे, टाई, रद
विदेशी धरती, 282, 113, 151, 01, 17
न्यूजीलैंड, 29, 10, 17, 00, 02