CBSE आज घोषित करेगा AIPMT परिणाम
नई दिल्ली। सीबीएसआई आज ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट यानी एआईपीएमटी परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर ये परिणाम घोषित किए जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बीती 26 जुलाई को यह परीक्षा दोबारा कराई गई थी। परीक्षा देश-विदेश में 50 शहरों में 1,065 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके लिए पंजीकरण कराए 6,32,625 में 4,22,859 छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे।
बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था।