रतलाम में भारी बारिश, स्टेशन पर भरा पानी, ट्रेनें थमी
रतलाम। शहर और आस-पास के क्षेत्रों में देर रात 2 बजे से हई तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। रतलाम रेलवे स्टेशन पर पटरियों पूरी तरह पानी में डूब गईं, जिससे पैसेंजर गाड़ियों को दोनों आउटर पर खड़ी रहीं। भारी बारिश के चलते दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
रतलाम रेलवे स्टेशन पर पानी घुस जाने के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जहां- तहां रोक दी गई है तो कई ट्रेनें घंटो देरी से चल रही है। त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12431) को बामनिया मे रोक दिया गया है और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर जा रही मेल एक्सप्रेस (12903) की बिलडी स्टेशन पर रोका गया है।
जबकि अवंतिका और देहरादून एक्सप्रेस रतलाम के आउटर पर खड़ी है वही अवध, गोल्डन एक्सप्रेस जैसी गाडीया जहां-तहां खड़ी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार दाहोद से हबीगंज भोपाल जाने वाली डेमू (59393) और उज्जैन-दाहोद मेमू ट्रेन (69182) निरस्त कर दी गई है।
12 इंच बारिश
शहर के बाजारों और रास्तों और 15 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भर गया। 7 कॉलोनियों को प्रशासन ने रात में ही खाली करवाया। रात दो बजे से शनिवार दोपहर तक बारिश का आंकड़ा 12 इंच पर पहुंच गया। उधर रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर देलनपुर गांव पानी में डूब गया।
मकोडिया रुंडी की पुलिया पर पिकअप पलट गई, जिसमें सैलाना के पिता और बेटी की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। आलनिया में एक बालक पानी में बह गया, शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम लाया गया है। श्री बरबड़ हनुमान का मंदिर भी बारिश में जलमग्न हो गया। क्षेत्र के हनुमान ताल, अमृत सागर, झाली तालाब लबालब हो गए और और जामण नदी उफान पर आ गई। जावर और आलोट में भी तेज बारिश हुई।
दो मकानों की छत गिरी
बारिश से जिले के बरबड़ में दो मकानों की छत गिर गई, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। उधर सैलाना मैं रात 2 बजे से सुबह 8 बजे तक 6 घंटे मैं 8 इंच बारिश दर्ज की गई। कई इलाको मैं पानी भर गया।
विलम्ब से चल रही ट्रेने…….
ट्रेन न.19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस -3.30 घंटा
ट्रेन न.15635 ओखा-गोहाटी एक्सप्रेस 3.00 घंटा
ट्रेन न.12955 मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस4.00 घंटा
ट्रेन न.19311 पुने- इंदौर एक्सप्रेस 3.00 घंटा
ट्रेन न.19309 गांधीनगर-इंदौर शांति एक्सप्रेस1.10 घंटा
ट्रेन न.22209 मुंबई-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस2.30 घंटा
ट्रेन न.12937 गांधीधाम – आसनसोल एक्सप्रेस3.00 घंटा
ट्रेन न. 12961 मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस – 4.00 घंटा
ट्रेन न.12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस -2.30 घंटा
ट्रेन न. 12431 त्रिवेन्द्रम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस3.00 घंटा
निरस्त की गयी गाड़िया……
ट्रेन न.59394 हबीबगंज –दाहोद
ट्रेन न. 59345/59346 नागदा-रतलाम-नागदा
ट्रेन न. 79303/79304 रतलाम- नीमच –रतलाम
ट्रेन न. 59387/59388 नागदा-रतलाम-नागदा
ट्रेन न.59319/59320 उज्जैन-रतलाम –उज्जैन
ट्रेन न. 59355 रतलाम-मथुरा पैसेंजर
ट्रेन न.59393 दाहोद – भोपाल