‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने कमा लिए 150 करोड़
एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ की कमाई अभी भी जारी है।
यह 2015 में 150 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है।
ट्रेड जानकार तरण आदर्श ने ट्वीट किया है कि फिल्म ने ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की कमाई पिछले छह सप्ताह से जारी है। इस फिल्म की कुल कमाई 150.03 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म जगत के दूसरे सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस आंकड़े को पार करने वाली 2015 की पहली फिल्म बन गई है।
2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ 22 मई को रिलीज हुई थी। सीक्वल में सभी कलाकार अपनी पिछली भूमिकाओं में ही थे। जबकि कंगना दोहरी भूमिका में हैं। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना के अलावा आर माधवन और जिम्मी शेरगिल मुख्य किरदार में हैं।
फिलहाल फिल्म के निर्देशक इस सफलता का जश्न उत्तराखंड में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कंगना और आर. माधवन तो इसकी सफलता की पार्टी पहले ही दे चुके हैं।