केजरीवाल ने किया दिल्लीवालों का बिजली बिल हुआ आधा
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दूसरा वादा पूरा कर दिया है. दिल्ली सरकार ने बिजली दरों में भारी कटौती का ऐलान किया है. दिल्ली में बिजली दरों में 50 फीसदी की कटौती की गई है. इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया.बिजली दरों में कटौती दो स्लैब में लागू होगी. इसका फायदा 0-200 और 201-400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों को मिलेगा. दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर मिलने वाली सब्सिडी को 50 फीसदी कर दिया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम बिजली वितरण कंपनियों के ऑडिट करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके नतीजे तो तीन महीने बाद आएंगे. तब तक हमारी कैबिनेट ने फैसला किया है कि 0-200 और 201-400 यूनिट खर्च करने वाले घरों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.
सरकार के इस फैसले से दिल्ली के 28 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा. कागजी तौर पर देखें तो इससे करीब 200 करोड़ का खर्च आएगा. पर सरकार को सिर्फ 61 करोड़ रुपये ही देने पड़ेंगे. नई दरें 1 जनवरी से लागू हो जाएंगी. इसके अलावा यह 31 मार्च 2014 तक लागू रहेगी. आगे का फैसला बिजली वितरण कंपनियों की ऑडिट रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.’
दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद नई बिजली दर इस प्रकार होंगी
0-200 यूनिट- 1.95 रुपये प्रति यूनिट (पुराने दर-3.90 रुपये प्रति यूनिट)
201-400 यूनिट- 2.90 रुपये प्रति यूनिट (पुराने दर-5.80 रुपये प्रति यूनिट)
बिजली कंपनियों का ऑडिट होगाः केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान एक बड़ा खुलासा किया कि बिजली वितरण कंपनियों के ऑडिट से कभी भी हाईकोर्ट ने इनकार नहीं किया था. यह झूठी बात है. मैंने आज CAG से इस मुद्दे पर मुलाकात की. वे ऑडिट करने को राजी हैं. इस मुद्दे पर तीनों कंपनियों को नोटिस भेज दिया गया है. उन्हें जल्द ही जवाब देना होगा.’