नई दिल्ली: चंदा विवाद में कल कांग्रेस ने केजरीवाल पर निशाना साधा था लेकिन आज ट्विटर पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आप का बचाव किया है. दिग्विजय सिंह ने आशंका जताई है कि आप को शर्मसार करने के लिए ये बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम हो सकता है. दिग्विजय सिंह ने जेटली की चंदा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चुनौती दी है.

 दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ”मैं केजरीवाल का प्रशंसक नहीं हूं लेकिन उन्होंने बीजेपी को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चुनौती देकर सही किया है जिन्होंने चेक से 2 करोड़ का चंदा दिया था.”

दिग्विजय सिहं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ”मुझे हैरानी नहीं होगी अगर ‘आप’ को बदनाम करने के लिए ये बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने किया हो. क्या जेटली चंदा देने वालों पर कार्रवाई करेंगे? ”

‘आप’ ने की फंडिंग के लिए SIT जांच की मांग

आप के चंदा विवाद से दिल्ली की राजनीति तपने लगी है. अवाम नाम के एनजीओ ने आरोप लगाया है कि आप ने बोगस कंपनियों से 2 करोड़ का चंदा लिया. अब जांच के लिए आप की ओर से एसआईटी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. आप के 5 नेता आज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और एसआईटी बनाने की मांग करेंगे. आप बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पार्टी फंडिंग की जांच में सहयोग की अपील भी करेगी.आप के आशुतोष ने कहा है कि अगर अमित शाह और सोनिया गांधी सहमत हों तो आप के प्रस्ताव पर एसआईटी बन सकती है. अगर हां तो आज ही एसआईटी बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए.

 ‘आप’ पर क्या हैं आरोप?

आम आदमी पार्टी पर लगा है फर्जी कंपनियों से दो करोड़ का चंदा लेने का आरोप है. एनजीओ अवाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फंडिंग में धोखाधड़ी का आरोप लगाया. वहीं आम आदमी पार्टी का दावा है कि चंदे में कुछ भी गलत नहीं हुआ है.  आम आदमी पार्टी इन्हीं चार कंपनियों से दो करोड़ चंदे को लेकर आरोपों के घेरे में हैं और आरोप लगाने वाले आप के ही पुराने कार्यकर्ता हैं. आप वॉलेंटियर्स एक्शन मंच यानी अवाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया है कि फर्जी कंपनियों के जरिये काला धन आप ने जमा किया है.