पांच बच्चे पैदा करने को कहा था, 40 पिल्ले नहीं: साध्वी प्राची
नई दिल्ली: हर हिंदू महिला को चार बच्चे पैदा करने की नसीहत देने वालीं विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. अपने पहले दिए गए बयान की सफाई में अब साध्वी ने कहा, ”मैंने चार बच्चे पैदा करने के लिए कहा था 40 पिल्ले नहीं. शनिवार को बदायूं में हिंदू कार्यकर्ता सम्मेलन में साध्वी प्राची ने कहा, “1400 साल पहले सभी हिंदू थे तो आजम खान, परवेज मुशर्रफ, गिलानी और शाही इमाम बुखारी को घर वापसी करनी चाहिए. उनके लिए घर वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं.”
साध्वी ने शाही इमाम को ‘भैंसा’ तक कह डाला और यूपी केसपा नेता आजम खान को धर वापसी का न्यौता तक दे डाला.उन्होंने अपने चार बच्चे पैदा करने वाले बयान की आलोचना करने वाले एसपी नेता शिवपाल सिंह यादव को पागल करार दे दिया. प्राची का कहा, ‘शिवपाल सिंह पागल हैं, उन्हें पागलखाने में भर्ती करा देना चाहिए.’अपने भड़ाकऊ भाषण में प्राची ने महात्मा गांधी को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, ‘गांधी का कहना था कि कोई एक थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो. अगर आज गांधी होते तो मैं पूछती कि तीसरा गाल कहां से लेकर आएंगे?”
इसके आगे प्राची ने कहा, ‘अगर सभा में आए लोगों में से किसी के 5, 6, 8 या उससे ज्यादा बच्चे हैं तो वह मेरे पास आए. मैं उन्हें सम्मानित करुंगी.’