विज्ञापन वार पर भड़के केजरीवाल, कहा- BJP ने पूरे अग्रवाल समाज को उपद्रवी बताया
आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का ‘विज्ञापन वार’ सोमवार को भी जारी रहा. लगातार तीसरे दिन अखबारों में बीजेपी ने विज्ञापन के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा. ताजा विज्ञापन ने गणतंत्र दिवस समारोह और परेड पास को मुद्दा बनाया गया है. साथ ही केजरीवाल को ‘उपद्रवी गोत्र’ का बताया गया है.
ताजा विज्ञापन में 26 जनवरी के दृश्य को कार्टून के जरिए दिखाया गया है. इसमें एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सलामी मंच पर दिखाया गया है, जबकि परेड के दौरान अरविंद केजरीवाल हवा में झाड़ू घुमाते हुए राजपथ पर मौजूद हैं. विज्ञापन में केजरीवाल के हवाले से लिखा गया है, ‘मेरी ना सुनी तो 26 जनवरी का प्रोग्राम भी बिगाड़ जाउंगा… और एक साल बाद वीआईपी पास की गुहार भी लगाउंगा!’
विज्ञापन में नीचे बीजेपी ने केजरीवाल को ‘हे आंदोलनकारी’ कहते हुए संबोधित कर लिखा है, ‘देश के करोड़ों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं, इस पर गर्व करते हैं. और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें भी व्यवधान डालने को तैयार था. अब देखिए इस साल कैसी पलटी खाई… गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर वीआईपी पास की आस लगाई.’
विज्ञापन के अंत में बीजेपी ने लिखा है, ‘अरे भाई तय कर लो एक बार… आम आदमी हो या वीआईपी? या आम आदमी के वेश में खास आदमी? क्या दिल्ली को हम ऐसे फरेबी लोगों के हवाले कर सकते हैं? जो 49 दिन में दिल्ली की नाक में दम कर सकता है, वो 5 साल में दिल्ली की क्या गत करेगा…’
‘आप’ का पलटवार
दूसरी ओर, ताजा विज्ञापन पर अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने लिखा है कि बीजेपी अब जातिगत हमले पर उतर आई है. हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे