मावठे की बारिश में ही सड़क से डामर-गिट्टी हुए अलग
उज्जैन। आगर रोड चौड़ीकरण का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इस बीच कई जगह पर डामरीकरण का काम भी चल रहा है। कुछ दिन पूर्व ही चामुंडा माता चौराहा से देवासगेट तक सड़क का डामरीकरण किया गया। मगर मावठे की बारिश में ही डामर और गिट्टी अलग-अलग हो गए हैं। अब वाहनों के साथ गिट्टियां उछल रही हैं। सिंहस्थ-2016 निर्माण कार्य के गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने उज्जैन दौरे के दौरान दिए थे। लेकिन निर्माण कार्य कितना गुणवत्तापूर्ण हो रहा है। इसका एक नजारा तो मंगलनाथ की दीवार ध्वस्त होने के दौरान दिखाई दिया था। वहीं आगर रोड पर अभी कुछ दिनों पूर्व किया गया डामर भी मावठे की हल्की बारिश में ही निकल गया। चामुंडा माता चौराहा और देवासगेट के बीच आते-जाते वाहनों के साथ गिट्टी उछल रही हैं।