नई दिल्ली बेंगलुरू में बम धमाके के बाद देश के तमाम शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी नए साल पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट और बाजारों में चौकसी बढ़ा दी गई है।क्या नए साल पर होगा आतंकी हमला। ये सवाल इसलिए क्योंकि खुफिया एजेंसियों के मुताबिक देश में छिपे आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस अलर्ट के बाद दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत देश के कई छोटे-बड़े शहरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नए साल के मौके पर बाजारों में होने वाली भीड़ के चलते दिल्ली पुलिस ने सभी अहम जगहों पर कमांडो तैनात किए हैं।

 मुंबई में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। मुंबई पुलिस ने नए साल के मौके पर समंदर के अंदर होने वाली बोट पार्टी को भी रद्द कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि पिछले साल मध्य प्रदेश की खंडवा जेल से भागे सिमी के 6 आतंकी मुंबई को निशाना बना सकते हैं।

 बैंगलोर बम धमाके के बाद मुंबई पुलिस नए साल के मौके पर सुरक्षा पर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती। इस बार पुलिस की जमीन से लेकर समंदर तक पैनी नजर रहेगी जिसकी वजह से इस साल बोट पर होने वाली पार्टी को भी रद्द कर दिया गया है।आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए हैदराबाद में भी विधानसभा के साथ साथ सभी महत्वपूर्ण इमारतों और जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मॉल में होने वाली पार्टी में बगैर पहचान पत्र के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही गुड़गांव पुलिस ने सभी मॉल्स, रेस्टोरेंट और डिस्कोथेक में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आदेश दिया है।