इंदौर । विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल का कहना है कि धर्मान्तरण के खिलाफ कानून बनाना सरकार का काम है ।शनिवार को यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में सिंघल ने धर्मान्तरण पर स्‍पष्‍ट कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। धर्मान्तरण के खिलाफ कानून बनाने के सवाल पर उनका कहना था कि इस बारे में कानून बनना चाहिए लेकिन यह काम सरकार का है । श्री सिंघल ने देश के मंदिरों के देवी देवताओं की मूर्तियां विदेशों से वापस लाने के प्रश्न पर कहा कि देश में जैसी शक्ति होती है वैसा काम होता है। उनका अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सवाल पर कहना था कि राम मंदिर बनाना विश्व हिन्दू परिषद का काम है और इसकी बाधाएं हटाना भाजपा का काम है। यह मामला न्यायालय में चल रहा है । उन्‍होंने कहा कि इस मामले में हम देश के संविधान के बाहर नहीं हैं।