5.25 करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ में पत्नी संग जुटे शिवराज, आशुतोष राणा भी पहुंचे
भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नि साधना सिंह के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ में पहुंचे। सीएम और उनकी पत्नि ने अपने हाथ से मिट्टी के शिवलिंग बनाए और पंडित देव प्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दाजी का अाशीर्वाद लिया। यह आयोजन होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन में हो रहा है।शिवलिंग निर्माण यज्ञ के पहले दिन शिवराज के साथ-साथ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री अरविंद मेनन, विधायक अर्चना चिटनिस समेत हजारों शिवभक्तों ने पहुंचकर मिट्टी के शिवलिंग बनाने का यज्ञ शुरू किया।फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा के मुताबिक दद्दा जी पहले ऐसे संत हैं, जो पार्थिव शिवलिंग निर्माण का सौंवा यज्ञ कर रहे हैं।
शुक्रवार से शुरू हुए यज्ञ में सात दिनों तक सवा पांच करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। अब तक 99वें यज्ञ में 277 करोड़ 46 लाख 52 हजार शिवलिंग का निर्माण हो चुका है, जो एक अद्वितीय पहल है। यह यज्ञ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा के सानिध्य में होगा।शिवलिंग निर्माण के साथ ही यहां महारुद्र अभिषेक, 108 भागवत परायण, श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह और नौ कुण्डीय हवन का आयोजन भी शुरू हो गया है।