तीसरे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं भुवनेश्वर
मेलबर्न। अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो शुरुआती दोनों टेस्ट से बाहर रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज बिना किसी परेशानी के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कुमार की नेट्स पर सहजता ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी की संभावनाएं बढ़ा दी हैं।वेबसाइट क्रिकइंफो डॉट कॉम के मुताबिक, कुमार टखने पर पट्टी बांधकर अभ्यास करने पहुंचे। ईशांत शर्मा और उमेश यादव की गेंदों पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। भुवनेश्वर यदि तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह स्वस्थ करार दिए जाते हैं तो मेलबर्न में वह वरुण एरॉन की जगह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।भुवनेश्वर हालांकि बारिश के कारण अभ्यास सत्र बीच में समाप्त होने के कारण गेंदबाजी का अभ्यास नहीं कर सके।
गाबा में पिछले सप्ताह समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के अगले दिन हालांकि भुवनेश्वर ने गेंदबाजी अभ्यास किया था। अपने 11 टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में भुवनेश्वर अब तक 28 विकेट हासिल कर चुके हैं और सोमवार को उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तरक्की देते हुए ग्रेड-ए के तहत अनुबंध सूची में शामिल किया।