चोट की वजह से रवींद्र जडेजा पर सस्पेंस
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर सवालिया निशान लग गया है. कंधे की चोट की वजह से जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब खबर ये आई है कि कंधे की चोट से उबरने में उन्हें कम से कम 3-4 हफ्ते का वक्त लगेगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ट्राई सीरीज में भी वो नहीं खेल पाएंगे.आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगा. 30 संभावित खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों का सेलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान होगा. आईसीसी ने 15 जनवरी तक सारी टीमों को 15 सदस्यीय टीम चुनने का डेडलाइन दिया हुआ है.