उज्जैन। माधवनगर पुलिस ने देसाई नगर में गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट ने में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इसके अलावा एक अन्य प्राणघातक हमले के मामले में भी एक आरोपी व बागपुरा में हंगामा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। तीनों का पैदल जुलूस निकाला गया।माधवनगर थाने के एसआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि 11 दिसंबर को अशोक नगर निवासी सूरज पिता जगदीश (25) को पुराने विवाद में रवि परिहार, गोपाल, शुभम परिहार, भगवान सिंह व शुभम पाल नामक युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था।आरोप है कि बदमाशों ने युवक पर गोली भी चलाई थी। शुक्रवार को पुलिस ने रवि परिहार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस उससे पिस्टल के बारे में पूछताछ करेगी।

 चाकू मारने वाला पकड़ाया
वहीं करीब 6 दिन पूर्व ललित पिता रामचंद्र चौहान निवासी राजीव गांधी नगर को गोपालपुर मक्सी रोड ब्रिज के नीचे पुराने मामले में समझौता नहीं करने पर अजय उर्फ अज्जू पिता दिनेश यादव ने पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। शुक्रवार को एसआई गगन बादल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बागपुरा में हंगामा कर रहे युवक बंशीलाल पिता बजरंगलाल निवासी बागपुर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। थाने से कोर्ट तक आरोपियों को पैदल ले जाया गया। इस दौरान उनसे उठक-बैठक भी लगवाई गई।