ISIS ने 150 महिलाओं को मार डाला…
इराक। आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने कम से कम 150 महिलाओं को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उन महिलाओं ने आतंकियों से शादी करने से इंकार कर दिया था। तुर्की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आतंकियों ने महिलाओं की हत्या के बाद उन्हें सामूहिक कब्र में दफना दिया।तुर्की के मानवाधिकार मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि आतंकियों ने इराक के पश्चिमी प्रांत अल-अनबार के फलूजा में सामूहिक कब्र में दफनाने से पहले उन पर हमला किया था। समाचार एजेंसी अनाडोलू के अनुसार, इनमें मारी गई कुछ महिलाएं गर्भवती थीं। बयान में कहा गया है, अबु अनास अल-लिबी नाम के एक आतंकी ने ‘जिहाद निकाह’ मानने से इंकार के बाद फलूजा में कम से कम 150 महिलाओं की हत्या कर दी।
सैकड़ों स्थानीय निवासियों को मौत की धमकी मिली जिसके बाद प्रांत के उत्तरी शहर अल वाफा से बहुत सारे परिवारों को भागने को मजबूर होना पड़ा है। आइएस अनबार प्रांत के पश्चिमी हिस्से के बहुत बड़े भाग में फैल गया है। इन महिलाओं की हत्या से पहले पिछले माह इस आतंकी गुट ने यहां के जनजातीय समाज से कम 50 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी थी। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि एक लाइन में खड़ा करके उनकी एक-एक कर हत्या की गई थी। आइएस ने हाल ही में अपने समर्थकों के लिए एक घृणित पर्चा जारी किया है जिसमें बताया गया है कि किस तरह महिलाओं को कब्जे में लें, उन्हें रखें और उनके साथ दुष्कर्म करें।