लाहौर। मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने गुरुवार को यहां मीनार-ए-पाकिस्तान में जमात उद दावा की रैली को संबोधित किया। हमेशा की तरह उसने रैली में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। सईद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जारी चुनाव जनमत संग्रह का विकल्प नहीं हो सकता। मुंबई हमले में वांछित सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है।कश्मीर पर पुराना राग अलापते हुए सईद ने कहा कि पाकिस्तानी और कश्मीरियों में खून का रिश्ता है और उन्हें अलग नहीं किया जा सकता है। वह प्रतिबंधित आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक भी है। जमात के इस दो दिवसीय सम्मलेन में उसने भारत के साथ अमेरिका के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली।अमेरिका को निशाने पर लेते हुए उसने कहा कि जिहाद को आतंकवाद घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। रैली में जमात के लोगों से घिरे सईद ने कहा कि कुछ तत्वों द्वारा पाकिस्तान को अमेरिका, विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसका संगठन ऐसे सभी प्रयासों को विफल कर देगा।अमेरिका ने जमात उद दावा और उससे जुड़े संगठनों को अपनी आतंकी सूची में शामिल कर रखा है। पाकिस्तान सरकार ने लाहौर में सईद की इस रैली के लिए विशेष ट्रेन चलाई थीं। भारत ने सईद के साथ इस तरह के सहयोगात्मक रवैये के लिए पाकिस्तान से नाराजगी भी जताई थी।